Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

हरियाणा पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

चंडीगढ़, 01 जुलाई(वार्ता) हरियाणा पुलिस ने एक विषेष अभियान के तहत गत जून माह के दौरान राज्य के फतेहाबाद जिले में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 44 मामले दर्ज कर 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने पकड़े गये लोगों के कब्जे से 1.310 किलो अफीम, 63.460 किलो चूरापोस्त, 406 ग्राम हेरोइन, 1.687 किलो गांजा, 2.20 ग्राम स्मैक, 24415 नशे की गोलियां और 21 बोतल सिरप, 8.22 लाख रूपये की नकदी बरामद की।

प्रवक्ता के अनुसार अवैध शराब तस्करी के 61 मामलों में 63 व्यक्ति को काबू कर 2651 बोतल देसी और अंग्रेजी शराब जब्त करने अलावा 45 किलो लाहन भी पकड़ा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव ने आमजन से आग्रह किया कि नशे और मादक पदार्थों की बिक्री और खपत से सम्बंधित जानकारी निडर होकर पुलिस के साथ साझा करें ताकि नशे जैसी बुराई समाप्त कर नशामुक्त और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।

रमेश2010वार्ता

image