Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का दूसरा दौर 27-28 जुलाई को

चंडीगढ़, 26 जुलाई(वार्ता) हरियाणा चुनाव विभाग राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में 27 और 28 जुलाई को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का दूसरा दौर आयोजित करेगा तथा इस दौरान एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु के ऐसे लोग मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकेंगे जो अभी तक मतदाता नहीं है।
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्र जीत ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभाग के बीएलओ फील्ड में रहेंगे और लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने में उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त को किया जाएगा।
रमेश1805वार्ता
image