Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा सोमवार को

चंडीगढ़, 18 अगस्त (वार्ता) पंजाब के निजी कॉलेजों की ओर से ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए एक शिक्षा सम्मेलन का आयोजन चंडीगढ़ में 19 अगस्त, सोमवार को किया गया है।
आयोजक निजी कॉलेजों की संयुक्त कृति समिति (जेएसी) के आज यहां जारी बयान के अनुसार सम्मेलन में प्रदेश के मंत्री, कुलपति और विभिन्न विश्वविद्यालयों, काॅलेजों, स्कूलों से 250 से अधिक बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी, विजय इंदर सिंगला, बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि होंगे। हिस्सा लेने वालों में इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आदि के कुलपतियों के शरीक होने की संभावना है।सम्मेलन होटल जे डब्ल्यू मेरियट में होगा।
महेश
वार्ता
image