Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीटू श्रम कानूनों में बदलाव को बर्दाश्त नहीं करेगी : सुरेन्द्र मलिक

भिवानी, 18 अगस्त (वार्ता) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने आज कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां सीटू के आठवें जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये सीटू की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि आज के समय में जब सरकारें मजदूरों के सभी हक अधिकारों को अनदेखा कर मालिकों के पक्ष में कानून बदल रही है तो मजदूरों को संगठित हो कर इनका मुक़ाबला करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है।
उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा, क्षेत्र के नाम पर भाई को भाई से ही लड़वा कर फासीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा मजदूरों को गुलाम बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बैंक, बीमा, रेलवे समेत सार्वजनिक क्षेत्र को पूंजीपति घरानों को बेचने की तैयारी कर ली है जिसका विरोध करना होगा।
सं महेश
वार्ता
image