Friday, Apr 26 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भिवानी शहर की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर 19 पार्षदों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भिवानी, 19 अगस्त (वार्ता) हरियाणा में भिवानी नगर परिषद के 19 पार्षदों ने शहर की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन आज भेजा।
उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में पार्षदों ने शहर की पानी, सड़क और सीवरेज की व्यवस्था के बारे में उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। पार्षद हर्षदीप डुडेजा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में भिवानी के
विकास के लिए दी गई सहायता राशि का सही उपयोग न होने का भी आरोप लगाया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरसात में सड़कों पर पानी जमा होने और गंदगी लोगों के घरों में जाने की समस्या कई सालों से बनी हुई है, पीने के पानी की आपूर्ति में अधिकारियों की अनेदखी के कारण गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घरों में आ रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरकारी अस्पतालों में भी अव्यवस्था का आलम है और सरकारी जनकल्याण योजनाओं का पालन ठीक से नहीं हो रहा। कुल मिलाकर आम आदमी परेशान है।
ज्ञापन में भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि जन समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराने पर वह सीएम विंडो पर शिकायत डालने की सलाह देते हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image