Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राडार की स्थापना के लिए सेना, डेटा पैटर्न में करार

जालंधर, 27 अगस्त (वार्ता) रक्षा मंत्रालय और मेसर्स डेटा पैटर्न (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के बीच 380 करोड़ रुपये की लागत से नौ प्रेसिजन एप्रोच राडार (पारस) की स्थापना और संचार के लिए अनुबंध हुआ है।
सेना प्रवक्ता गगनदीप कौर ने आज यहां बताया कि अत्याधुनिक चरणबद्ध प्रौद्योगिकी को शामिल करने वाले अत्याधुनिक राडार नौसेना और वायु स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे। इन राडार की स्थापना से विमान के टर्मिनल चरणों में उड़ान सुरक्षा बढ़ जाएगी, जो हवाई अड्डों पर उतरती है। भारतीय नौसेना वायु स्टेशनों पर राडार की स्थापना और कमीशनिंग अप्रैल 2022 तक और भारतीय वायु सेना स्टेशनों पर दिसंबर 2022 तक पूरा करने की परिकल्पना की गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image