Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कुछ मतभेदों के कारण नहीं हो पाया करतारपुर गरियारे पर अंतिम समझौता

अटारी, 04 सितंबर (वार्ता) भारत ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारे पर कुछ मुद्दों को लेकर मतभेदों के कारण अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। इनमें तीर्थ यात्रियों से शुल्क और भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारियों को गुरुद्वारा परिसर में जाने की अनुमति नहीं देने का मुद्दा प्रमुख है।
दोनों पक्षों के बीच यहां हुई बातचीत के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एस.सी.एल. दास ने संवाददाताओं से कहा, “थोड़ी सी निराशा हुई है। हमने पाकिस्तान से इन मुद्दों पर अपने रूख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। ”
गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए भावनात्मक मुद्दा है, इसलिए शुल्क का मामला एक महत्वपूर्ण पहलू है।
श्री दास ने कहा कि पाकिस्तान गुरुद्वारे में जाने के लिए तीर्थ यात्रियों से सेवा शुल्क लेने पर अड़ा हुआ है, जो भारत को मंजूर नहीं है। इस तरह कुछ मतभेदों की वजह से करतारपुर गलियारे को लेकर अंतिम समझौते पर सहमति नहीं बन पायी
संतोष.श्रवण
जारी वार्ता
image