Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रधानमंत्री कल लघु व्यापारी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे

हिसार, 06 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लघु व्यापारी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अंतर्गत 1.5 करोड़ रुपये तक वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तीन हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
उप श्रम आयुक्त राजेंद्र कुमार सैनी ने आज यहां बताया कि लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लघु व्यापारी, दुकानदार, खुदरा व्यापारी, चावल व तेल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट, रियल एस्टेट एजेंट, लघु होटल व रेस्तरा मालिक व अन्य लघु व्यापारियों का पंजीकरण किया जाएगा। आवेदक व्यापारी की आयु 18 से 40 वर्ष हो, वह आयकर दाता न हो, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से न जुड़ा हो तथा उसका पीएफ, ईएसआई या एनपीएस न कटता हो।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो लघु व्यापारी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है वह अपना आधार कार्ड व बचत खाता, जनधन खाता नंबर व आईएफएससी कोड सहित नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए 18 वर्ष की आयु के व्यक्ति का मासिक अंशदान 55 रुपये जबकि 40 वर्ष के व्यक्ति का मासिक अंशदान 200 रुपये होगा। पंजीकरण करवाने वालों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
सं शर्मा विजय
वार्ता
image