Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अलग अलग बस हादसों में तीस लोग घायल

शिमला, 30 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह दो बस हादसों में करीब 30 लोग घायल हो गए।
एक बस में सवार लोगों को मामूली चोट आई। दोनों हादसे पालमपुर के परौर में हुए। इसमें एचआरटीसी और निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने आज यहां बताया कि सुबह 5 बजे के करीब परौर के पास बेकाबू होकर एचआरटीसी की डीलक्स बस सड़क से नीचे उतर गई। बस कांगड़ा से जोगेंद्रनगर होकर दिल्ली जा रही थी। हादसे के दौरान बस में कम ही सवारियां थीं।
वहीं परौर में ही करीब साढ़े 6 बजे एक अन्य हादसे में निजी बस बेकाबू होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गई । निजी बस पालमपुर से बरात लेकर अमृतसर जा रही थी। हादसे के दौरान 25 से 30 बराती बस में सवार थे। सभी बरातियों को आई हल्की चोट आई है। फिलहाल टीएमसी और पालमपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई हैं।
सं शर्मा
वार्ता
image