Friday, Apr 26 2024 | Time 19:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम से जाली लाभपात्रों की पहचान होगी :आशू

चंडीगढ़, 01 अक्तूबर(वार्ता) पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा है कि स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य असली लाभपात्रीयों को लाभ पहुंचाना और जाली लाभपात्रियों की पहचान करके उनको सूची में से बाहर करना है।
श्री आशु ने स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम का जायजा लेने के लिये संबंधित मंत्री समूह के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसार यह स्कीम चलायी जा रही है। इस स्कीम का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है जो इस स्कीम की विशिष्टता है। कम्प्यूटरीकरण से जाली लाभपात्रों की पहचान करके उनको सूची में से बाहर करने में मददगार साबित होगी
उन्होंने बताया कि एक लाइव पोर्टल भी चलाया जा रहा है जो वितरण योजना की प्रगति पर नजर रखने का काम कर रहा है। स्कीम को लागू करने में किसी किस्म की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और लोगों को पारदर्शिता के साथ स्कीम के लाभ मुहैया कराने के मार्ग में रुकावट पैदा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
शर्मा
वार्ता
image