Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रैगिंग को लेकर तीन पोलीटेक्निक छात्रों पर मामला दर्ज

कांगड़ा, 02 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा पुलिस ने आज सरकारी पोलीटेक्निक के तीन छात्रों के खिलाफ एक छात्र से रैगिंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि ऐसा शैक्षणिक संस्थान की रैगिंग विरोधी समिति की सिफारिश पर किया गया। समिति ने गांधी जयंती की छुट्टी के बावजूद आपात बैठक में यह निर्णय लिया।
छात्रों के नाम बॉबी, हितेश और साहिल बताए जाते हैं जो क्रमश: इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस कोर्स के छात्र हैं।
प्रिंसीपल अनिल सूद के अनुसार एक छात्र ने लिखित में शिकायत दी थी कि 30 सितंबर की रात उक्त तीन छात्रों ने हॉस्टल के कमरे में रैगिंग की थी। पीड़ित छात्र समिति की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया क्योंकि उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है अब तक किसीको गिरफ्तार नहीं किया गय है क्योंकि मामले की जांच जारी है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image