Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम गुरु नानक देव मार्ग रखे जाने के लिये गडकरी का आभार :हरसिमरत

राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम गुरु नानक देव मार्ग रखे जाने के लिये गडकरी का आभार :हरसिमरत

चंडीगढ़ ,18अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने भारत -पाकिस्तान सीमा से करतारपुर कोरीडोर होते हुये सुलतानपुर लोधी तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम बदलकर गुरु नानक देव मार्ग रख दिया है।

श्रीमती बादल ने आज यहां कहा कि उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक चिट्ठी मिली है जिसमें बताया है कि उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 703ए का नाम गुरु साहिब के नाम पर रखने का निर्णय कर लिया है।

गत 19 सितंबर को किए अनुरोध को स्वीकार करने के लिए श्री गडकरी का धन्यवाद करते हुए श्रीमती बादल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बारे में पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को आवश्यक कार्रवाई के लिए अवगत करवा दिया गया है। इन दोनों संस्थाओं को तत्काल फैसले को लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

श्रीमती बादल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाल में बनाए इस राजमार्ग का नाम बदलकर गुरु नानक देव मार्ग रखने का फैसला गुरु साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि है।

शर्मा

वार्ता

image