Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


देश का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाएगा, पांच साल कांग्रेस के पुराने गड्ढे भरने में निकले: मोदी

देश का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाएगा, पांच साल कांग्रेस के पुराने गड्ढे भरने में निकले: मोदी

गोहाना/हिसार, 18 अक्तूबर(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आज बड़ा हमला बोलते हुये कहा कि उसने देश में सबसे ज्यादा अवधि तक शासन किया लेकिन उसने देश के किसानों को उनके हक का पानी देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए लेकिन उनकी सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

श्री मोदी ने हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना और हिसार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरियाणा के किसानों को पानी नहीं मिलता था लेकिन सरकारें इस ओर मूक दर्शक बनी रहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार हरियाणा और देश के हर घर और खेत तक पानी पहुंचाने के लिये संकल्पबद्ध है और इस दिशा में उसने अब देश के हक का जो पानी नदियों के माध्यम से पाकिस्तान जा रहा है उसे रोकने के लिये तैयारी कर ली है।

उन्होंने कहा “यह मोदी है जो ठान लेता है पूरा करके रहता है। पाकिस्तान बहकर जा रहा पानी जल्द ही रोकेंगे और देश के किसानों के खेतों तक पहुँचाएंगे और इसके लिये सरकार अगले पांच वर्षों में लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है ताकि हमारी माताओं और बहनों और किसानों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को केवल मौसम पर निर्भर न रहना पड़े और उनके खेतों को पर्याप्त पानी मिले।“

प्रधानमंत्री ने इन रैलियों में कांग्रेस के साथ जननायक जनता पार्टी(जजपा) पर भी निशाना साध। कांग्रेस को उद्बोधित करते हुये उन्होंने कहा “हम काम करते हैं और वे कारनामा करते हैं। हमारा काम करने में विश्वास है और कांग्रेस का कारनामा करने में यकीन है।“ कांग्रेस सरकार ने देश का भट्ठा बैठा दिया था। देश और प्रदेश में भाजपा सरकार का पिछला कार्यकाल पुराने गड्ढे भरने और पहले की सरकार द्वारा व्यवस्था में फैलाए गए भ्रष्टाचार की सफाई करने में बीत गया। अब तेज गति से काम करना है और नई इबारत लिखनी है।

उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि वह पहले की तरह एक बार फिर भाजपा की झोली भर दे ताकि देश और प्रदेश तेजी से विकास हो। उन्होंने दावा किया “राज्य की जनता एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी और सभी समीकरणों को तोड़ देगी। हरियाणा मेरा घर है। मेरा हरियाणा पर अधिकार है और हरियाणा का मुझ पर अधिकार है। मैं यहां की जनता का सुख-दुख का साथी हूं और उनके सपनों को साकार करने में लगा हूं। इसी मिट्टी ने मुझे पालपोस कर बढ़ा किया है। कांग्रेस के नेता हरियाणा की भोली भाली जनता का अपमान कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा काम करती है और कांग्रेसी कारनामे करते हैं। अब आप सोचें की आपको किसको चुनना है। मैंने इस धरती से बहुत कुछ सीखा है। नई चेतना और ऊर्जा प्राप्त की है। मुझे विश्वास है कि आप लोग मोदी की झोली भर देंगे।“

श्री मोदी ने कहा कि राज्य की जनता ने लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी दस सीटें भाजपा की झाेली में डाल कर उसमें गहरा विश्वास और आस्था व्यक्त की थी और उन्हें पूरा यकीन है कि अब विधानसभा चुनाव में भी वैसा ही करेगी। “मैं इस धरती को बार-बार नमन करता हूं। आज की रैली में बड़ी यहां लोगाें की मौजूदगी ने मुझे अभिभूत कर दिया है और हमें पहले से भी प्रचंड जनादेश मिलने वाला है। मेरा अपना विश्वास है कि पूरा हरियाणा भाजपा के पक्ष में खड़ा है। कांग्रेस की संकीर्ण होती विचारधारा को युवा पीढ़ी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने जनता से पुरजोर प्रार्थना की कि आप भाजपा प्रत्याशियों को भारी मत से जिताएं ताकि सभी के सपने साकार हो सकें।“

सं.रमेश1820 जारी वार्ता

image