Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्वराज इंडिया ने की विर्क के बयान की शिकायत

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर (वार्ता) स्वराज इंडिया ने हरियाणा चुनाव आयोग से असंध से विधायक और भारतीय जनता पार्टी विधायक बख्शीश सिंह विर्क के बयान को लेकर शिकायत की।
यहां जारी बयान के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है कि श्री विर्क, के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए । उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया में चल रहे एक वीडियो के मुताबिक विर्क एक सभा में बोल रहे हैं कि चाहे आप वोट कहीं भी डालो, जाएगी भाजपा को ही। साथ ही मतदाताओं को धमकाने के अंदाज में वह कह रहे हैं कि हमें पता लग जाएगा किस मतदाता ने किस उम्मीदवार को वोट डाला है।
श्री यादव ने पार्टी की आयोग को पत्र लिखकर की गई शिकायत का हवाला देते हुए जारी किए गए बयान में कहा कि भाजपा के असंध से प्रत्याशी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार इस तरह से मतदाताओं को डराने या फिर गुमराह करने की कोशिश करता है तो वह जनप्रतिनिधि कानून के तहत अपराध की श्रेणी में समझा जाए और उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ पार्टी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए, जिसने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का यह बयान सत्ता के अहंकार और लोकतंत्र के प्रति न्यूनतम आस्था भी ना रखने का सबूत है।
इसीके साथ पार्टी ने सोशल मीडिया में वायरल एक फर्जी सर्वेक्षण को लेकर भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के अनुसार सर्वेक्षण एनडीटीवी की तरफ से किया गया बताया गया है पर एनडीटीवी ने ट्वीट कर ऐसा कोई सर्वे कराए जाने का खंडन किया है।
महेश
वार्ता
image