Friday, Apr 26 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खिलौना और विद्युत वस्तुओं पर अधारित आयातित पटाख़ों पर पूर्ण पाबन्दी

जालन्धर, 24 अक्तूबर (वार्ता) जिला प्रशासन ने दीपावली त्योहार के अवसर पर अस्पताल, शैक्षिक संस्थाओं, इंडियन आयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड आयल टर्मिनल के नजदीक पांच सौ गज के घेरे में पटाख़े स्टोर करने और चलाने पर पाबंदी लगाई है।
पुलिस उपायुक्त बलकार सिंह ने आज बताया कि जिले में बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति पटाखें नहीं बेच सकेगा। इसके अतिरिक्त खिलौनों और बिजली के समान के रूप में आयातित पटाख़ों पर पूर्ण पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विदेशी खिलौनों और बिजली वस्तुओं के रूप में पटाख़े बेचने और स्टोर करने के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image