Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा की मंडियों में 67 लाख टन से अधिक धान की आवक

चंडीगढ़, 13 नवंबर (वार्ता) हरियाणा की मंडियों में कल तक 67.24 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई ।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों ने 62.14 लाख टन से अधिक और मिलरों व डीलरों ने 5.10 लाख टन से अधिक धान की खरीद की । कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 33.59 लाख टन से अधिक, हैफेड ने 19.46 लाख टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 9.02 लाख टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,718 टन धान की खरीद की ।
विभिन्न जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि कल तक जिला करनाल में सर्वाधिक 16.76 लाख टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.42 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई। जिला अंबाला में 8.36 लाख टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.18 लाख टन से अधिक, कैथल में 7 लाख टन से अधिक, यमुनानगर में 6.95 लाख टन से अधिक, पंचकूला में 1.53 लाख टन से अधिक, सिरसा में 1.50 लाख टन से अधिक, जींद में 1.40 लाख टन से अधिक, सोनीपत में 1.29 लाख टन, पलवल में 1.21 लाख टन, हिसार 69,383 टन से अधिक, पानीपत में 59,820 टन से अधिक, फरीदाबाद में 11,483 टन से अधिक, रोहतक में 11,013 म टन से अधिक और मेवात में 7,431 टन धान की आवक हुई है।
प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा की मंडियों में अब तक 2.69 लाख टन से अधिक बाजरे की आवक हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष अब तक 1.72 लाख टन बाजरे की आवक हुई थी। बाजरे की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 2.67 लाख टन से अधिक खरीद की गई है।
शर्मा
वार्ता
image