Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में झगड़े के पांच आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, 15 नवंबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर में आयुक्तालय पुलिस ने शुक्रवार को मोता सिंह मार्केट में बुधवार देर रात दो समूहों के बीच हुई झड़प में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान राजा गार्डन कॉलोनी के विनोद कुमार, रतन मोहल्ला के भगत सिंह, दीप नगर के पंकज कुमार, अलीपुर के अवतार सिंह और न्यू बेअंत नगर के शिवा कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि ये सभी चंदन कुमार मंगा के नेतृत्व वाले समूह के हैं, जिनका नकोदर चौक के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीसी की धारा 307, 160, 148, 149, 379-बी और जुआ अधिनियम के 13/3/67 के तहत इस मामले को मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जुआ और झगड़े में शामिल हैं और शेष छह से सात और आरोपी दोनों समूहों से जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
श्री भुल्लर ने कहा कि बाबा कहन दास नगर के अमन, जो दूसरे समूह का नेतृत्व कर रहा था, कपूरथला चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों अस्पतालों में पुलिस दल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 104 जुआ कार्ड, एक बाइक और 10 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं और कहा है कि इस झड़प में विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून- व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। शहर में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image