Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

फैसले के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि जो आरोप थे खारिज हो गये हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला 13 साल से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हमारी न्यायिक व्यवस्था में मामले सालों साल चलते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है पर पहले दिन से हमारा न्यायपालिका में विश्वास था और हमें यकीन था कि हम निर्दोष साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आरोप राजनीति प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि कुल 36 आरोपियों में से पांच की इस दौरान मौत हो गई, अब उनके बरी होने से उनके परिवारों को थोड़ी राहत मिलेगी।
सत्र न्यायाधीश गुरबीर सिंह की अदालत ने विजिलेंस ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज कर दिये।
सं महेश
जारी वार्ता
image