Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुलिस ने हत्या के मामले में कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

सोनीपत, 27 नवंबर (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत के छतेहरा गांव के निकट एक युवक की हत्या के मामले में विशेष जांच टीम (एसटीएफ) रोहतक टीम ने ईस्माइला गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले से पर्दा उठाया है। पीड़ित की हत्या उसके गांव के ही कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला ने की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव नाहरा एवं वर्तमान में दिल्ली के वजीराबाद में रहने वाला अनिल (19) रविवार को अपनी मां, भाई एवं बहन के साथ चचेरे भाई सोनू की शादी में आया था। वह मुखर्जी नगर दिल्ली में कोचिंग ले रहा था। पीड़ित सोमवार को उसके भाई की शादी के बाद नरेला में विवाह समारोह की पार्टी में शामिल हुआ था। वहां से वह दोपहर बाद अपनी कार लेकर गांव नाहरा में अपने बंद घर को देखने के लिए चला गया था। छतेहरा गांव के पास स्थित थ्री-डी सर्विस स्टेशन पर अपनी कार धुलवाने के दौरांन वहां मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने अनिल पर ताबड़तोड़ गोली चलायी जिसमें अनिल की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके वारदात से गोली के 16 खोखे बरामद किए थे। पोस्टमार्टम के दौरान पीड़ित के शव से आठ गोलियां निकाली गयी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि अनिल की हत्या पवन उर्फ तोतला ने की होगी। आरोपी पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी पवन उर्फ तोतला को रोहतक एसटीएफ ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image