Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पाकिस्तान के मंत्री के खुलासे ने पड़ोसी देश के नापाक मनसूबों से पर्दा उठाया : अमरिन्दर

चंडीगढ़, 01 दिसम्बर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के रेलवे मंत्री की तरफ से करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे वहाँ के सेना प्रमुख जनरल कामर जावेद बाजवा के दिमाग़ की खोज होने के किये खुलासे ने इस कदम के पीछे पाकिस्तान के नापाक मनूसबों से पर्दा उठा दिया है।
पाकिस्तान के मंत्री के इस खुलासे पर गंभीर चिंता ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री आज यहां इस मुद्दे पर अपने स्टैंड की पुष्टि करते हुये कहा कि राशिद ने इस गलियारे के पीछे पाकिस्तान के इरादों को पूरी तरह नंगा करके रख दिया है जबकि भारत को उम्मीद थी कि यह सेतु दोनों देशों के दरमियान शान्ति के सेतु के तौर पर उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने राशिद की टिप्पणी का भी नोटिस लिया कि ‘‘यह गलियारा भारत को ठेस पहुंचाएगा और करतारपुर गलियारे के द्वारा जनरल बाजवा द्वारा दिया ज़ख्म हमेशा चुभता रहेगा।’’ इसे भारत की सुरक्षा और अखंडता के विरुद्ध खुलेआम और स्पष्ट ख़तरा बताते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि पड़ोसी देश किसी तरह की गलतफहमी पैदा करने का यत्न न करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘गलियारे के खुलने से हमारे तरफ से किये गये धन्यवाद को कमज़ोरी समझने की भूल न करो।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सरहद और लोगों पर हमला करने की किसी भी कोशिश का भारत मुँह तोड़ जवाब देगा। भारत किसी भी कीमत पर उसके विरुद्ध पाकिस्तान की घातक कोशिशों को पूरा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जाने वाले ऐसे किसी भी यत्न का ऐसा बदला लिया जायेगा कि वह बच भी नहीं सकेंगे।
कैप्टन सिंह ने कहा कि वह हमेशा यही कहते आए हैं कि एक सिख होने के नाते करतारपुर गलियारा खुलने की उनको बहुत ख़ुशी हुई है जिससे भारतीय श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकते हैं परन्तु साथ ही इससे हमारे देश को पेश खतरे को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मसले पर बार-बार सावधानी बरतने पर ज़ोर दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस गलियारे के द्वारा पाकिस्तान द्वारा सिखों का दिल जीतने की कोशिशें की जा रही हैं जिससे आई.एस.आई. की शह पर रिफरैंडम-2020 के एजंडे को आगे बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न तथ्यों से यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है और ख़ास तौर पर यह कि बाजवा ने इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से गलियारा के निर्माण संबंधी पाकिस्तान के फ़ैसले का खुलासा किया था। ‘‘इमरान ने तो उस समय पर पदभार भी नहीं संभाला था, फिर भी सेना प्रमुख ने इस बारे में सिद्धू से बात की। यह कैसे संभव है कि गलियारा के फ़ैसले के पीछे बाजवा नहीं था।’’
पाकिस्तान के मंत्री द्वारा किये गये खुलासे का जि़क्र करते हुये कैप्टन सिंह ने श्री सिद्धू से भी अपील की कि वह इमरान ख़ान सरकार के साथ ज्य़ादा सावधानी बरतें और पाक प्रधानमंत्री के साथ अपनी निजी दोस्ती का किसी भी ढंग से अपने फ़ैसले पर प्रभाव न पडऩे देें क्योंकि यह भारत के हितों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
शर्मा
वार्ता
image