Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में सभी तरह की पेंशन होंगी ऑनलाईन

चंडीगढ़, 04 दिसम्बर(वार्ता) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा है कि विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग और बेसहारा बच्चों को दी जाने वाली पेंशन पूर्ण रूप से ऑनलाईन की जाएंगी जिससे प्रदेश के लाखों पेंशनधारकों को पेंशन लेने की सुविधा होगी।
श्री यादव ने कहा कि विभाग में पेंशन योजनाओं में जो समस्या आ रही है उन सभी का ऑनलाईन या ऑफलाईन माध्यम से समय पर निपटारा किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवार पहचान पत्र योजना की शुरूआत की है तथा यह कार्य पूर्ण होने पर इस पहचान पत्र का सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए किया जाएगा। इस कार्य के शुरू होने से विसंगतियां भी आसानी से पकड़ में आएंगी और उनका निवारण भी किया जा सकेगा।
मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पात्र व्यक्तियों को इन पेंशन योजनाओं का लाभ सही समय पर और सहजता से मिले और उन्हें इसमें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
रमेश1843वार्ता
image