Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


घने कोहरे से रेल,हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित

चंडीगढ़ ,21 दिसंबर (वार्ता) उत्तर भारत में भीषण सर्दी के साथ घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया । आज घने कोहरे से रेल ,हवाई और सड़क यातायात पर असर पड़ा ।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कुछेक स्थानों को छोड़कर शेष भाग में कोहरा और दिन सर्द रहा और अगले क्रिसमस तक ऐसे हालात बने रहने के आसार हैं । कहीं कहीं दिन ज्यादा सर्द रहने और घने कोहरे के आसार हैं ।
पिछले कई दिनोें से जारी कड़ाके की ठंड से सभी प्राणी परेशान हो उठे हैं । पशु पक्षी तक दुबकते फिरते हैं । गांवों से लेकर शहरों तक भीषण सर्दी से बचने के लिये अलाव तापते नजर आये । चंडीगढ़ से बाहर आने जाने वाली फ्लाइटें प्रभावित रहीं तथा सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये ।
रेलवे के अनुसार फिरोजपुर मंडल में कोहरे के कहर के चलते करीब बाईस ट्रेनेें 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द की गई हैं । लंबी दूरी तथा कम दूरी की ट्रेनें निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं । बठिंडा एक्सप्रेस ,जम्मू तवी,चंडीगढ़ अमृतसर,जम्मू तवी हरिद्वार एक्सप्रेस ,अमृतसर लाल कुंआ ,जनसाधारण एक्सप्रेस ,शहीद एक्सप्रेस ,अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस ,,जननायक,हावडा एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं ।
दिन में भारी ठिठुरन होने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा । पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश हुई । चंडीगढ ,हिसार , अंबाला ,पटियाला ,आदमपुर ,हलवारा का पारा क्रमश: आठ डिग्री ,नारनौल सात डिग्री ,करनाल नौ डिग्री , रोहतक नौ डिग्री , सिरसा छह डिग्री , लुधियाना सात डिग्री , गुरदासपुर छह डिग्री ,पठानकोट नौ डिग्री रहा ।
दिल्ली नौ डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम ,जम्मू छह डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों मेेंं हिमपात तथा कहीं कहीं बारिश हुई । राज्य में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है । शिमला तीन डिग्री ,मनाली शून्य डिग्री ,कल्पा शून्य से कम ,भुंतर पांच डिग्री , धर्मशाला एक डिग्री ,मंडी तीन डिग्री , सुंदरनगर तीन डिग्री , कांगडा छह डिग्री , नारनौल आठ डिग्री , उना छह डिग्री , सोलन का पारा तीन डिग्री रहा । कहीं कहीं बादल छाये रहे ।
शर्मा
वार्ता

काम
image