Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमपात के बीच होगा नववर्ष का स्वागत

शिमला, 28 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश मेें अगले 48 घंटों केे बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने हिमपात तथा बारिश की संभावना है ।
राज्य में ऊना जिला में सबसे ज्यादा ठंडा दिन रिकार्ड किया गया। कांगड़ा, ऊना और मंडी जिलों में घना कोहरा रहने से सड़क यातायात पर असर पड़ा ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि 30 जनवरी रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिससे 31 दिसंबर को मध्यवर्तीय इलाकों में बारिश जबकि ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी और दो जनवरी को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है इस दौरान गरज के साथ ओले भी गिर सकते है।
इन दिनों प्रदेश मेंं भीषण ठंड का प्रकोप बना हुआ है। घाटियों में मौसम के सुहाने होते ही यहां सैलानियों की भीड़ मुख्य पर्यटन स्थलों पर उमड़ी है। सैलानी पर्यटन स्थल सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। राजधानी शिमला सहित कुफरी, फागू, नारकंडा, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला के मकलोडगंज सहित सेलानी सुहावने मौसम का नजारा ले रहे है।
राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से निचे चल रहा है। लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से कम 11.5 डिग्री रहा ,सुंदरनगर , भुंतर , कल्पा और सोलन क्रमश: शून्य से कम एक डिग्री , मनाली शून्य से कम 2.6, कुफरी शून्य से कम 1.5, चंबा 0.1, मंडी और कांगड़ा में 1.2, पालमपुर 1.5, धर्मशाला 2.2, ऊना 4.4, डलहौजी 5.1, बिलासपुर और शिमला 4.0 और हमीरपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
शनिवार को केलांग में अधिकतम तापमान शून्य से कम 1.6 रहा जबकि कल्पा में 5.4, कुफरी में 7.8, शिमला 14.8, सुंदरनगर और भुंतर में 18.3, धर्मशाला 10.8, ऊना 14.8, मनाली 11.6, मंडी 17.3, बिलासपुर 18.0, मंडी 17.3, सोलन 18.5, चंबा 16.8 डिग्री और डलहौजी में 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image