Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एबीवीपी ने एनएसयूआई और एनसीपी के हमलों की निंदा की

चंडीगढ़, 07 जनवरी(वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ(एनएसयूआई) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) कार्यकर्ताओं द्वारा उसके अहमदाबाद, पुणे और नासिक कार्यालयों पर किये गये हमलों की भर्त्सना की है।
एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि एनएसयूआई ने आज उसके अहमदाबाद कार्यालय और एनसीपी कार्याकर्ताओं ने कल पुणे और नासिक कार्यालयों पर हमले किये हैं जिनमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं वहीं कार्यालयों और इनमें रखे सामान का भी काफी नुकसान हुआ है। इस सम्बंध में सम्बंधित क्षेत्रों की पुलिस को शिकायतें दी गई हैं।
उन्होंने इन हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक बताते हुये कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र को कमजोर करती हैं और एबीवीसी इनकी भर्त्सना के साथ इन्हें तुरंत रोकने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी मतभेद पर संवाद की समर्थक है हिंसा का नहीं।
रमेश1904वार्ता
image