Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में पीली कुंगी का प्रकोप बढ़ा

जालंधर, 23 जनवरी (वार्ता) पंजाब के कुछ जिलों में गेहूं की फसल को पीली कुंगी (येलो रस्ट) नामक रोग लग चुका है जिससे बचने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को सुझाव दिए हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक डॉ सुतंतर कुमार ऐरी ने गुरुवार को बताया कि राज्य के रूपनगर, फतेहगढ़ साहब और होशियारपुर जिलों में कुछ स्थानों पर गेहूँ की फ़सल पर यह बीमारी देखी गई है। उन्होंने बताया कि ठंड, धुंध और बरसात का मौसम गेहूं के लिए चाहे बहुत अच्छा होता है लेकिन इस समय गेहूं पर पीली कुंगी का प्रकोप शुरू हो जाता है।
डॉ ऐरी ने बताया कि इस बीमारी के जीवाणु तेज हवाओं के माध्यम से पहाड़ी इलाकों से मैदानी इलाकों में पहुंच कर गेहूं की फसल को नुकसान करते हैं। उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि पीली कुंगी से बचाव के लिए 120 ग्राम नटीवो या 200 ग्राम प्रोपीकोनाजोल दवा का दो सौ लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ स्प्रे करना चाहिए। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि वह फसल पर अनावश्यक दवाओं का छिड़काव नहीं करें।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image