Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डा0 करूणा राजू बैस्ट सी.ई.ओ. के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

चंडीगढ़, 25 जनवरी(वार्ता) पंजाब में पिछले साल हुये लोकसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों, बुजुर्गों और बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं के लिये किये गए बेमिसाल प्रबंधों के लिए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 करूणा राजू को बैस्ट सी.ई.ओ. को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड आज दिल्ली में राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर मानेकशॉ सैंटर के ज़ोरावर ऑडीटोरियम में डॉ. एस करुणा राजू ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से प्राप्त किया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद डॉ. राजू ने इस प्राप्ति का श्रेय पंजाब के वोटरों और सम्बन्धित भागीदारों को देते हुए मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव वित्त की ओर से चुनाव के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि चुनाव विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के अथक प्रयासों के कारण ही हम यह अवार्ड हासिल कर सके हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार बेमिसाल प्रबंध किये गए। राज्य द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष तौर पर बनाई गई संकेतक भाषा वाली मोबाइल ऐप और उनको लाने और ले जाने के लिए मिनी बसों, बैटरी से चलने वाले वाहनों, ऑटो रिक्शा आदि की मुफ़्त सुविधा भी दी गई। इसके अलावा तेरह लोकसभा हलकों के सभी 23214 पोलिंग बूथों पर वॉलंटियरों की ड्यूटी भी लगाई गई।
डॉ. राजू ने अवार्ड का श्रेय अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कविता सिंह, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी सीबन सी., अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी गुरपाल सिंह चाहल, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भूपिन्दर सिंह के अलावा जि़लों में तैनात उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को देते हुए कहा कि इन अधिकारियों की कड़ी मेहनत के कारण हम यह अवार्ड हासिल कर सके हैं।
शर्मा
image