Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

चंडीगढ़ ,04 मार्च (वार्ता)पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज आवश्यक कामकाज के बाद अनिश्चितकाल केे लिये स्थगित कर दिया गया ।
बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चला । इस दौरान आवश्यक सरकारी कामकाज के अलावा 28 फरवरी को बजट पेश किया गया था तथा पांच बिल पारित किये गये । इनमें द पंजाब स्लम डवैलर्स (प्रोपराइटरी राइट्स )बिल ,पंजाब प्राइवेट हैल्थ साइंसेज एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्शन्स (रैगुलेशन आफ एडमिशन,फिक्शेसन आफ द एड मेकिंग आफ रिजर्वेन )संशोधन बिल ,पंजाब जेल विकास बोर्ड बिल ,पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर आफ म्युनिसपल प्रापर्टीज बिल ,पंजाब फिसकल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमैंट बिल शामिल है। विपक्ष की टोकाटाकी के बीच इन्हें पारित कर दिया गया ।
बजट अनुमानों के लिये अनुदान मांगों पर चर्चा तथा वोटिंग के बाद पंजाब विनियोग विधेयक बिल को पारित कर दिया ।
शर्मा
वार्ता
image