Friday, Apr 26 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चंबा में फिर भूकंप के झटके

चंबा में फिर भूकंप के झटके

शिमला, 30 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के चंबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

पिछले 12 घंटों में दो बार भूकंप के झटके आए है। इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि व सोमवार को चंबा में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हआ। कल रात ग्यारह बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई । इसका केंद्र चंबा में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। इसके बाद सोमवार दिन में 11ः41 बजे 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया। इस बार भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप से कोई क्षति नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर चंबा में आठ बार भूकंप आ चुका है लेकिन तीव्रता कम होने की वजह से किसी तरह की क्षति नहीं हुई, लेकिन लोग सहमें हुए है। समूचा चंबा जिला भूकंप के प्रति अतिसंवेदनशील जोन में आता है। 110 वर्ष पूर्व चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार लोगों की मौत हुई थी।

यं शर्मा

वार्ता

image