Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कर्फ्यू उल्लंघन को लेकर 39 मामले दर्ज, 23 लोग गिरफ्तार

हिमाचल में कर्फ्यू उल्लंघन को लेकर 39 मामले दर्ज, 23 लोग गिरफ्तार

शिमला, 01 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने गत 24 घंटों के दौरान 39 मामले दर्ज किये हैं और इस सिलसिले में 23 लोगों को गिरफतार किया जबकि एक व्यक्ति के विरूद्ध निवारक धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था डाॅ कुशाल सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि इसके अलावा 23 वाहन जब्त किये गये हैं तथा 26100 रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राज्य में कर्फ्यू के कुल 290 मामले दर्ज किये गये तथा इस सिलसिले में 320 लोगों को गिरफतार किया गया है। 36 लोगों के खिलाफ निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई और 151 वाहन जब्त कर 85,000 रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में मरकज कार्यक्रम में भाग लेने गये प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के 167 लोगों को वापिस लौटने पर क्वारंटाईन कर दिया गया है। इनमें 32 सिरमौर, 10 चम्बा, 53 पुलिस जिला बद्दी, 35 ऊना, चार मंडी, 23 शिमला और 10 कांगड़ा जिले के हैं।



इसके अलावा नेरवा पुलिस ने तब्लीगी जमात के लोगों को नेरवा में बिना कर्फ्यू परमिट के पकड़ा है। ये लोग गाड़ी में यात्रा कर रहे थे तथा पांवटा से आये थे। इनके विरूद्ध थाना नेरवा में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सं.रमेश1719वार्ता

image