Friday, Apr 26 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजली गिरने से 85 भेड़ बकरियां मरीं

शिमला, 14 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के जुब्बल उपखंड के सरजी छाजपुर जंगल में बिजली गिरने से 85 भेड़ और बकरियों मर गयीं ।
जिससे तीन पशुपालकों को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कुठडू में पेश आया है। जहां पशुपालक सरजी गाँव के लक्ष्मण सिंह, जगजीवन चैहान तथा सलाना गाँव के सुन्नी छाजटा, जंगल में भेड बकरियों को चराने के लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि कल शाम भेड़ों के झुंड पर आसमानी बिजली गिरी और करीब 85 पशुधन की मौत हो गई। हादसे के समय सभी एक पेड़ के नीचे खडी थी। शेपर्ड जो पशुधन की देखभाल कर रहे हैं, वे दुर्घटना में बाल बाल बच गए पशु चिकित्सकों की एक टीम, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. मोहिंदर ठाकुर के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद मृत जानवरों को दफनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बकरियों और भेड़ों की मृत्यु प्राकृतिक बिजली गिरने से हुई है।
सं शर्मा
वार्ता
More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image