Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में दो बच्चों सहित कोरोना पॉजिटिव के सात मामलों की पुष्टि

शिमला, 13 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के बाद आज शाम कांगडा कांगडा जिले में कोरोना पाजिटिव के सात नये मामले सामने आने की पुष्टि हुई है।
इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 493 पर पंहुच गया है तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 177 रह गयी है और 299 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये ।यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य ) तथा कोविद-19 के नोडल अधिकारी आर. डी. धीमान ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि पाजिटिव मामलों में दो बच्चे, दो महिलाएं, चालक, इंजीनियर और एयरपोर्ट कर्मी शामिल है। अब कांगडा में सक्रिय मामले सवार्धिक 60 हो गये गये हैं। जयसिंहपुर तहसील की एक महिला, उसकी सात माह की बच्ची और बैंक में कार्यरत उसकी ननद कोरोना संक्रमित निकली हैं। ये तीनों एक जून को दिल्ली से टैक्सी में घर पहुंचे थे और खुद को होम क्वारंटीन किया था। टेस्ट लेने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
श्री धीमान ने बताया कि अब तक 48781 लोगों को निगरानी हो चुकी है, जिसमें से 29643 लोग 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके है और वर्तमान में 19138 लोगों को निगरानी में है। वहीं राज्य में 52737 लोगों के टेस्ट हो चुके है, जिसमें 51106 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी जा चुकी है। राज्य में 1138 के सैंपल रिपोर्ट आनी है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 493 पर पंहुच गया है। वहीं 299 लोगों के ठीक होने के साथ ही यहां एक्टिव मामले 177 रह गए हैं।
प्रदेश में कोरोना के कारण छह मौतें हुई हैं ।
सं शर्मा
वार्ता
image