Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चीनी सैनिकों के साथ झड़प में पंजाब का एक बहादुर सैनिक भी शामिल

मानसा ,17 जून (वार्ता) भारत -चीन सीमा पर लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुये सैनिकों में पंजाब के मानसा जिले के वीरेवाला गांव का एक जांबाज सैनिक शामिल है ।
आज बठिंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद की पहचान पंजाब रेजीमेंट की तीसरी बटालियन के गुरतेज सिंह के रूप में हुई है । वह पिछले साल ही सेना में भर्ती हुआ था । वह अपने बहन भाइयों में सबसे छोटा था और तीन दिन पहले ही उसके भाई की शादी हुई । सीमा पर तनाव को देखते हुये उसे शादी में आने के लिये छुट्टी नहीं मिली थी ।
प्रशासन के अनुसार पार्थिव शरीर के कल तक शहीद के पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है तथा परसों अंतिम संस्कार किया जायेगा ।
गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में मारे गये हमारे जांबाजों को लेकर पंजाब के गांवों में भारी रोष है तथा लोग पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर होने वाली झड़पों को याद कर चीन से अपने जांबाजों की मौत का बदला लेने की बात कर रहे हैं । गांव वालों को सैनिक गुरतेज की शहादत पर नाज है लेकिन उनका कहना है कि चीन से बदला लिया जाये ।
शर्मा
वार्ता
शर्मा
वार्ता
image