Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार व निजी स्कूलों के गठजोड़ के खिलाफ अभिभावक संगठनों ने बनाई ज्वाइंट एक्शन कमेटी

हिसार, 28 जून (वार्ता) हरियाणा सरकार और निजी स्कूलों के कथित गठजोड़ के खिलाफ विभिन्न अभिभावक संगठनों ने आज एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) बनाई।
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज एक प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें 15 जिलों से 21 अभिभावक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वीडियो कांफ्रेंस में भिवानी से स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने आरोप लगाया कि सरकार निजी स्कूलों के साथ सांठगांठ कर बार-बार अपने आदेशों में बदलाव कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बदलाव निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने बाद में बताया कि बनाई गई कमेटी सड़क पर आंदोलन करने से लेकर अदालतों तक लड़ाई लड़ेगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि प्रथम चरण में सभी निजी स्कूलों का सीएजी से ऑडिट करवाने, सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन देने व फीस को लेकर पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में चल रही कार्रवाई में मजबूती से पैरवी की जाएगी।
इसके अलावा प्रत्येक जिले में अभिभावक जन जागरण सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। इसीके साथ नवगठित जेएसी की एक बैठक आठ जुलाई को करने का निर्णय लिया गया जिसमें भविष्य की रणनीति की रूपरेखा तय की जाएगी।
सं महेश विजय
वार्ता
image