Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


परीक्षा आयाेजन संबंधी निर्देश को शिव सेना की उच्चतम न्यायालय में चुनौती

मुंबई,18 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोना परेशानी के बावजूद सितंबर माह
मे अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देश को आज चुनौती देने के
लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया।
एक ट्विटर संदेश में श्री ठाकरे ने कहा कि शिव सेना की ‘युवा सेना’ ने उच्चतम न्यायालय में आज एक प्रार्थना याचिका दायर की है जिसमें लाखों छात्रों, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और उनके परिवारों को खतरे से बचाने के लिए विनम्र प्रार्थना की गई है। देश में कोरोना वायरस के 10 लाख से भी अधिक मामले हैं, इसलिए यूजीसी से परीक्षाओं को लागू नहीं करने का अनुरोध किया गया है।
श्री आदित्य ने याचिका में आग्रह किया है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय को छात्रों को राहत प्रदान करने के लिए अपने-अपने राज्यों में स्थानीय स्थितियों के आधार पर टर्मिनल सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संबंध में अपनी स्वयं की कार्ययोजना तैयार करने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब है कि पहले उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि सरकार नौ लाख से अधिक छात्रों के जीवन को खतरे में डालकर परीक्षा आयोजित नहीं करना चाहती है और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी से इसे अहंकार का मुद्दा नहीं बनाने की अपील की थी। इस बीच, महाराष्ट्र में युवा कांग्रेस ने भी इस पर ट्वीट किया और फैसले का समर्थन किया।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image