Friday, Apr 26 2024 | Time 23:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डेयरी में 72 घंटों में 22 भैंसों की मौत, मौके पर पहुंची लुवास की टीम

हिसार, 20 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में एक डेयरी में पिछले 72 घंटों में 22 भैंस की मौत के बाद लाला लाजपतराय पशु एवं विज्ञान चिकित्सालय की टीम आज मौके पर पहुंची व सैंपल लिये।
नंगथला गांव में उस डेयरी के संचालक रणवीर उर्फ भोला ने बताया कि उनकी डेयरी, जहां करीब 110 पशु हैं, में पांच दिन पहले एक गाय की मौत हो गई थी, उसके बाद दो भैंस और मर गईं। उन्होंने बताया कि वह कारण समझ पाते कि पिछले तीन दिनों में 22 भैंसों की मौत हो चुकी है। इनमें शनिवार को तीन, रविवार को दिन में पांच और रात को चार और आज सुबह से अभी तक के छह भैंसों की मौत हुई है।
मौके पर मौजूद लुवास के डॉक्टर राजेश खुराना, डॉक्टर बाबूलाल व डॉ. रमेश सहित टीम ने भैंसों का पोस्टमार्टम किया व जांच के लिए सैंपल लिये। इनकी रिपोर्ट आने में करीब तीन दिन का समय लगेगा तभी कुछ पता लग पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में पशुओं के मरने का क्या कारण था।
सं महेश विजय
वार्ता
image