Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तीन की मौत, उपायुक्त कार्यालय के छह कर्मी संक्रमित मिलने पर कार्यालय बंद

तीन की मौत, उपायुक्त कार्यालय के छह कर्मी संक्रमित मिलने पर कार्यालय बंद

बठिंडा, 06 सितंबर (वार्ता) पंजाब के बठिंडा में आज कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई और उपायुक्त कार्यालय के छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कार्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 25 नये मामले सामने आये हैं।

जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक 83 साल के बुजुर्ग, 73 साल के व्यावसायी और 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

डीसी, बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने बताया कि कार्यालय में छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और इनमें सेे किसी के भी संपर्क में आये व्यक्ति से कोरोना टेस्ट करवाने व एकांतवास का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है ताकि इसे सेनिटाइज किया जा सके।

सं महेश

वार्ता

image