Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दो सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

दो सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

चंडीगढ़, 09 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के तहत दो सरकारी कर्मचारियों को क्रमश: 4500 रूपये और 20 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि पानीपत जिले के समालखा राजस्व विभाग में तैनात पटवारी सुरेश को मयूर विहार कालोनी के सूरज की शिकायत उसके प्लॉट की मौका रिपोर्ट करने के लिये 4500 रुपए तथा नूंह जिले के तावड़ू सदर थाने में तैनात सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को राजस्थान के अलवर जिले के नीम्बाहेड़ी निवासी मुबीन को उसके विरूद्ध खनन मामले में उच्च न्यायालय से जमानत दिलाने तथा उसके ट्रक का चालान न करने की एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सुरेश के खिलाफ ब्यूरो के करनाल थाने में तथा सुरेंद्र सिंह के खिलाफ ब्यूरो के गुरूग्राम थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगे जांच जारी है।

रमेश1537वार्ता


image