Friday, Apr 26 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सवा महीने से बारिश को तरसाकर आज पश्चिमोत्तर से विदा हुआ मानसून

चंडीगढ़ ,30 सितंबर (वार्ता) दक्षिण पश्चिम मानसून की आज पश्चिमोत्तर क्षेत्र से विदाई हो गयी ।
पिछले एक माह में क्षेत्र में कहीं कहीं बारिश हुई और लोग बारिश को तरसते रहे लेकिन मानसून मेहरबान नहीं हुआ । क्षेत्र में मानसून मौसम में सामान्य से कम बारिश के कारण सूखे जैसे हालात रहे तथा पंजाब के बांधों में जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई । धान का सीजन होने के कारण किसानों को जब पानी की बहुत जरूरत थी तब मानसून ने मुंह मोड़ लिया ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में मौसम खुश्क बना रहेगा । इसी कारण दिन में तेज गर्मी तथा रात ठंडी हो चली हैं । चंडीगढ़,अंबाला ,करनाल ,अमृतसर ,लुधियाना ,का पारा क्रमश: 34 डिग्री , भिवानी 36 डिग्री , हिसार 37 डिग्री , रोहतक 33 डिग्री , सिरसा ,पटियाला ,पठानकोट ,आदमपुर ,दिल्ली ,बठिंडा का पारा क्रमश: 35 डिग्री ,श्रीनगर 27 डिग्री , जम्मू 34 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में भी मानसून की आज विदाई हो गयी । शिमला का पारा 25 डिग्री , सुंदरनगर 32 डिग्री , मनाली 26 डिग्री , उना 35 डिग्री , सोलन 30 डिग्री , भुुंतर 32 डिग्री , धर्मशाला 26 डिग्री , मंडी 32 डिग्री , कांगडा 32 डिग्री , नाहन 29 डिग्री और कल्पा 24 डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image