Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आप की धान खरीद घोटाले में खाद्य आपूर्ति मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब आम आदमी पार्टी ने बाहरी राज्यों से आ रहे धान की खरीद घोटाले में संलिप्त खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को तुरंत बर्खास्त कर इस पूरे घोटाले की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार आदि राज्यों से धान लाकर आधे मूल्य पर पंजाब की मंडियों में बेचे जाने का घपला सिर्फ पनसप के जिला मैनेजर पटियाला तक सीमित नहीं है। इसमें प्रदेश की लगभग सभी ही खरीद एजेंसियां शामिल हैं ।
श्री चीमा ने कहा कि यह घोटाला पंजाब के किसानों की कीमत पर उस समय हो रहा है जब किसान अपने हकों की रक्षा के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं। यू.पी, बिहार और मध्य प्रदेश के किसानों का शोषण करके पंजाब की मंडियों के द्वारा करोड़ों-अरबों की कमाई कर रहे विचौलिये पंजाब सरकार को नजर नहीं आ रहे। इन विचोलियों को घेरने का काम भी खुद किसानों को करना पड़ रहा है।
शर्मा
वार्ता
image