Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत नगर निगम में 58 फीसदी मतदान

सोनीपत, 27 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में रविवार को नगर निगम चुनाव में करीब 58 फीसदी मतदान हुआ। अब 30 दिसंबर को बिट्स, मोहाना में मतगणना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने आज शाम को बताया कि सोनीपत नगर निगम चुनाव में करीब 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक रहे।
उपायुक्त पूनिया ने बताया सोनीपत निकाय का चुनाव पहली बार हुआ है जिसमें मतदाताओं ने अच्छी भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि अब 30 दिसंबर को बिट्स मोहाना में मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए मेयर के पद के लिए तथा पार्षदों के पदों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के लिए हर प्रकार की तैयारी की गई है। ईवीएम मशीनों को बिट्स मोहाना में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतबूत सुरक्षा घेरे में सुरक्षित रखा जाएगा।
सं, शोभित
वार्ता
image