Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में अप्रैल-2021 में होंगी स्कूली परीक्षाएं

धर्मशाला, 31 दिसम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल 2021 में आयोजित करने का सैद्धांतिक फैसला लिया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लेना है।
बोर्ड ने कोरोना के मद्देनजर वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एक प्रारूप प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा है। इसमें परीक्षाएं प्रातकालीन और सांयकालीन सत्र में आयोजित करने का प्रस्ताव है। गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च महीने में ही होंगी। बोर्ड ने प्रस्ताव में यह भी साफ किया है कि गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। इसके लिए न तो प्रैक्टिकल की तिथियां निर्धारित की जाएंगी न ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूल अपने स्तर पर ही इनकी व्यवस्था करेगा। परीक्षाओं का आयोजन कोरोना सम्बंधी दिशानिर्देशों के तहत ही होगा। परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र स्थापित होगें ताकि भीड़भाड़ की स्थिति न हो।
सं.रमेश1843वार्ता
image