Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि कानूनों के विरोध में 50 किलोमीटर तक ट्रैक्टर मार्च

जींद, 07 जनवरी (वार्ता) कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज केएमपी एक्सप्रेसवे पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च किया तो उचाना में किसानों ने राष्ट्रीय, राज्य, लिंक मार्गों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला और घोषणा की कि ‘यह तो झांकी है, 26 जनवरी अभी बाकी है।‘
नगूरां गांव किसान जींद के बाईपास से होते हुए बड़े काफिले के साथ खटकड़ टोल पर पहुंचे। यहां से खटकड़, बड़ौदा, उचाना कलां, करसिंधु, छातर के रास्ते नगूरां पहुंचे। उचाना कलां, सुदकैन कलां से भी किसानों का ट्रैक्टरों के साथ काफिला टोल टैक्स पर पहुंचा। यहां पर काफी संख्या में किसान एकत्रित हुए।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की मंशा थी कि लंबा आंदोलन चलेगा तो कामयाब नहीं होगा लेकिन किसान मन बना चुके हैं कि चाहे आंदोलन एक साल तक चले वो अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहेंगे।
किसानों ने बताया कि नगूरां से वापिस नगूरा तक 50 किलोमीटर तो उचाना कलां, सुदकैन कलां तक किसानों ने 50 किलोमीटर के करीब का मार्च निकाला।
सं महेश
वार्ता
image