Friday, Apr 26 2024 | Time 23:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निर्माण गतिविधियों पर शाम के समय रोक लगाने की मांग

चंडीगढ़, 08 फरवरी (वार्ता) सामाजिक कार्यकर्ता अजय जग्गा ने चंडीगढ़ की रिहायशी बस्तियों में मरम्मत समेत निर्माण कार्यों के कारण वायु व ध्वनि प्रदूषण की शिकायत करते हुए प्रशासन से शाम को निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री जग्गा ने चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि निर्माण कार्य सुबह सात बजे शुरू हो जाता है और रात दस बजे तक चलता है। इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है और निर्माण स्थल को ढंकने जैसे नियमों के उल्लंघन के कारण धूल आदि से वायु प्रदूषण भी होता है। इससे आसपास रहने वालों, जिनमें बच्चे व बूढ़े शामिल हैं, के आराम, नींद में खलल भी पड़ता है जाे अनुच्छेद 21 के तहत मिले लोगों के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन है।
उन्होंने मांग की है कि शाम को साढ़े पांच बजे के बाद निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए।
महेश विक्रम
वार्ता
image