Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि कानूनों का विरोेध सिर्फ जमीनें बचाने के नहीं : नौभास

बठिंडा, 08 फरवरी (वार्ता) नौजवान भारत सभा (नौैभास) ने आज यहां कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष सिर्फ जमीनें बचाने के लिए ही नहीं है बल्कि राशन दुकानों के जरिये गरीबों तक सस्ता खाद्यान पहुंचाने की प्रणाली समेत काफीकुछ बचाने के लिए भी है।
नौभास ने यहां फौैजी चौक में मानव श्रंखला बनाई औेर अंबेडकर पार्क में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर रैैली की। नौभास के सचिव अश्वनी घूद्दा ने इस अवसर पर कहा कि कृषि कानूनों खिलाफ संघर्ष कारपोरेट से जमीन बचाने का संघर्ष ही नहीं है बल्कि यह सरकारी राशन की डीपू प्रणाली बचाने, एफसीआई, फूड स्पलाई, पनग्रेन, वेअरहाऊस जैसी सरकारी इकाइयों में रोजगार बचाने, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को रोकने का संघर्ष भी है।
हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार मजदूर नेता नौदीप कौर को रिहा करने की मांग भी इस अवसर पर की गई और उस पर किये पुलिस अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image