Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों ने पुतला फूंका

कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों ने पुतला फूंका

जींद,14 फरवरी (वार्ता) भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल की किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर टिप्पणी को लेकर यहां खटकड़ किसानों के धरने पर कृषि मंत्री का किसानों ने पुतला फूंका कर रोष प्रकट किया।

आजाद पालवां, सतबीर पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि कहा कि 200 से अधिक किसान अब तक मौत का ग्रास बन चुके है लेकिन श्री दलाल ने कृषि मंत्री होते हुए जो टिप्पणी की है, वह किसानों का अपमान है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश की कैबिनेट से तुरंत प्रभाव से श्री दलाल को बर्खास्त किया जाए।

कृषि मंत्री ने कथित रूप से कहा था कि किसानों को तो मरना ही था, घर में रहते तो भी मरते। श्री दलाल ने हालांकि अपनेे बयान के लिए शनिवार शाम को ही माफी मांग ली थी और अपनेे बयान को तोड़मरोड़कर पेेश करने का आरोप भी लगाया था।

इस बीच किसान धरने पर पुलवामा में आज के दिन शहीद हुए जवानों के साथ-साथ किसान आंदोलन में मौत का ग्रास बने किसानों को श्रद्धाजंलि देने के साथ-साथ दो मिनट का मौन भी रखा गया। शाम को गांवों में मेन चौपाल से लेकर मंदिर के अलावा अन्य गांव के प्रमुख स्थान तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धाजंलि दी गई।

सं महेश विक्रम

वार्ता

image