Friday, Apr 26 2024 | Time 19:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आदमपुर और सिरसा जिले में बनेंगे वन्यजीवों के लिए उपचार केंद्र

हिसार, 20 फरवरी (वार्ता) महंत राजेन्द्रानन्द महाराज ने कहा है कि हिसार जिले के आदमपुर और सिरसा जिले के गंगा गांव में वन्यजीवों के लिये उपचार केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
श्री महाराज ने बड़ोपल गांव की गौशाला में आज आयोजित अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने आमजन से वन्य जीव संरक्षण में अपना योगदान देने और सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों की रक्षा के लिए हिसार जिले के आदमपुर और सिरसा जिले के गंगा गांव में वन्यजीवों के लिए जल्द ही उपचार केंद्र का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जनों को निर्माण कार्य के लिये तत्परता से सहयोग करने और इसे जल्द पूरा करने की भी अपील की।
सं.रमेश1936वार्ता
image