Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाल यौन उत्पीड़न रोकनेे के लिए हरियाणा पुलिस ने शुरू किया ‘हिफाज़त‘ अभियान

चंडीगढ, 25 फरवरी (वार्ता) बाल यौन उत्पीड़न रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर राज्यव्यापी सामाजिक जागरूकता अभियान ‘हिफाज़त‘ शुरू किया।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि बाल यौन उत्पीड़न रोकने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इस पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए ‘स्पीक-अप’ संस्कृति को प्रोत्साहन देकर सभी को आवाज बुलंद करनी होगी।
उन्होंने कहा कि बाल यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध एवं अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है औैर दुर्भाग्य से इस मुद्दे पर समाज में खुले तौर पर चर्चा नहीं होती।
श्री यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस की तरफ से सभी महिला पुलिस थानों को ‘चाइल्ड फ्रेंडली‘ बनाने के लिए पहल की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी महिला पुलिस थानों में एक ऐसा कक्ष बनाया जाएगा जहां माता-पिता के साथ आए व अन्य सभी बच्चे खेलकूद कर अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। इस रूम मे बच्चों के लिए खिलौने, झूले व अन्य सामान भी उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर एक वीडियो वैन ‘हिफाज़त एक्सप्रेस‘ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
महेश विक्रम
वार्ता
image