Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दलित अत्याचार मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन

अमृतसर, 30 मार्च (वार्ता) पंजाब में अमृतसर जिले के गांव सैरों बाघा की पीड़ित दलित महिला की शिकायत पर पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के दो सदस्यीय टीम में शामिल तरसेम सिंह स्यालका और दीपक कुमार वेरका ने आज दोपहर गाँव सैरों बाघा का दौरा कर घटना स्थल पर जांच की। इस अवसर पर उनके साथ ज़िला प्रसाशनिक अधिकारी तहसीलदार लछमण सिंह, डीएसपी सुरिन्दर कुमार, बीडीपीओ रईआ नोडल अफ़सर हरदेव सिंह बाठ और एसएचओ पुलिस थाना ब्यास भी उपस्थित रहे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोन ने एसडीएम बाबा बकाला श्रीमती सुमित्त मुद्द, डीएसपी बाबा बकाला श्री सुरिन्दर कुमार धौगड़ी, बीडीपीओ रईआ और तहसील भलाई अफसर बाबा बकाला पर आधारित चार सदस्य एसआईटी का गठन किया। उन्होंने मामले के सभी पहलुओं की जांच 14 अप्रैल 2021 तक पूरी कर निष्कर्ष रिपोर्ट पंजाब राज एस.सी. कमीशन के पंजाब सिविल सचिवालय में पेश करने का आदेश दिए हैं।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image