Friday, Apr 26 2024 | Time 23:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जिले के 131846 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

जालंधर, 29 सितंबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर जिले में 26 सितंबर को शुरू हुए तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमों द्वारा शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कवर करते हुए 0-5 वर्ष की आयु के कुल 131846 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बुधवार को बताया कि पहले दिन 5036 बच्चों को कवर किया गया, इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 43947 और 37363 बच्चे शामिल हुए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक हजार से अधिक स्वास्थ्य टीमों ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के कुल 296028 घरों में जाकर पोलियो की दवा पिलाई। उन्होंने इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश चोपड़ा ने बताया कि अभियान में आशा, मल्टीपल हेल्थ वर्कर, कॉलेज के छात्र और अन्य सहित अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि टीमों ने 58324 ग्रामीण और 237704 शहरी घरों का दौरा किया। यह अभियान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य आंतरिक क्षेत्रों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर चलाया गया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image