Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश में 27 सितंबर के बाद से 556 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 25 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन 27 सितंबर से यहां शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के बाद से अब तक 556 विद्यार्थी महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

राज्य का हमीरपुर जिला 196 मामलों के साथ इस सूची में अव्वल है, इसके बाद 173 मामलों के साथ कांगड़ा दूसरे नंबर पर है। इनके अलावा, ऊना में 104, मंडी में 26, शिमला में 22, किन्नौर में 14, कुल्लू में 8, बिलासपुर में 7, सोलन में 4 और लाहौल, स्पीति व चंबा में एक-एक विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित है।
यहां कोरोना मुक्त घोषित सिरमौर जिले से ऐसे किसी भी मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यूनीवार्ता से कहा कि 556 मामलों में से राज्य में 250 सक्रिय मामले हैं, जबकि 305 ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य के कुछ जिलों में विद्यार्थियों को कोरोना से संक्रमित होते देखा जा रहा है इसलिए उनसे अपील है कि शिक्षक और माता-पिता महामारी से सतर्क रहे क्योंकि राज्य में इसकी मौजूदगी अभी भी है।
गौरतलब है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों की संख्या 1,496 है, जिनमें से कांगड़ा जिले से अधिकतम 588 मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद हमीरपुर में 330, ऊना में 177, मंडी में 165, बिलासपुर में 92 और शिमला जिले में 74 मामले हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थियों में एक छात्रा की मौत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वह छात्रा अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल हुई थी, जिसके बाद से वह बुखार और गले में खराश जैसी परेशानियों से जूझ रही थी।
अरिजीता जितेन्द्र
वार्ता
image